कुल्लू, 28 अप्रैल : मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर एक निजी स्कूल पर कोविड-19 एसओपी का उल्लंघन करने पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। पुलिस, शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से बनाई की संयुक्त टीम ने कई निजी स्कूलों में दस्तक दी। इस दौरान मौहल के एक निजी ट्रिनिटी स्कूल में कक्षाएं चलती पाई गई। जिस कारण प्रबंधन को पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि प्रशासन द्वारा गठित टॉस्क फोर्स द्वारा ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसी कोताही कोई अन्य संस्थान भी करता है तो औचक निरीक्षण द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि ट्रिनिटी स्कूल को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है।