नाहन 28 अप्रैल : 28 मार्च से 03 अप्रैल 2021 तक इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में हुई भारतीय सेना की सैनिक जनरल ड्युटी और सैनिक लिपिक स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती के दौरान जिन उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षण में कुछ कमियों पाई गई थी, उन कमियों की जाँच के लिये 498 उम्मीदवारों को कमांड हॉस्पिटल, चंडीमंदिर में भेजा गया था। उन उम्मीदवारों में से 60 उम्मीदवारों ने अभी तक कमांड हॉस्पिटल, चंडीमंदिर में जा कर अपनी पूरी जाँच नही करवाई है।

अतः ऐसे सभी उम्मीदवार कमांड हॉस्पिटल, चंडीमंदिर में आखिरी तिथि 1 मई, 2021 को री-मेडिकल करवाना सुनिश्चित कर लें। कोविड 19 की पाबंदियों व लॉकडाउन के कारण 1 मई के बाद री-मेडिकल नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार 1 मई को कमांड हॉस्पिटल, चंडीमंदिर में जा कर रिपोर्ट नहीं करेगा, उसे अनुपस्थित करके अनफिट कर दिया जाएगा।