मंडी, 28 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में बढ़े हुए विभिन्न प्रकार के वाहन टैक्स, परमिशन फीस को माफ करने की मांग को लेकर 3 मई 2021 को प्रदेश में होने वाली निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल के समर्थन में मंडी जिला टैक्सी एकता संगठन भी उतर गया है। बुधवार को मंडी जिला की 15 टैक्सी यूनियन की सांझी समिति मंडी टैक्सी एकता संगठन ने इस बारे में प्रदेश के राज्यपाल व देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन इन्होंनें एडीएम श्रवण मांटा के माध्यम से भेजा। भेजे गए ज्ञापन में संगठन ने मांग उठाई है कि सरकार नई राष्ट्रीय वाहन नीति के हिसाब से बढ़ी हुई फीस को कम करे।

इसके साथ ही टैक्सी आपरेटरों को कोरोना काल में आ रही विभिन्न परेशानियों को लेकर समाधान किया जाए। ऐसा न होने की सूरत में जिला मंडी टैक्सी एकता संगठन ने 3 मई को जिला में हड़ताल करने का फैसला लिया है। संगठन के चेयरमैन सुनील बरवाल ने बताया कि बीते वर्ष से जहां जिला के टैक्सी ऑपरेटर कोरोना के कारण आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। वहीं इस पर सरकार ने राहत देने के बजाए उन्हें महंगी परमिशन फीस व अन्य टैक्सों में बढ़ोतरी कर असहाय बना दिया है।
उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कई बार अपनी जनसभाओं में टैक्स माफी की घोषणा की लेकिन उसके बावजूद विभाग विलंब शुल्क तक काट रहा है। जिसके बाद अब टैक्सी ऑपरेटरों ने भी हड़ताल करने का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान मंडी में न तो कोई भी टैक्सी चलेगी न ही चलने दी जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से एक बार फिर चेताया गया है कि यदि मांगों पर गौर नहीं किया गया तो फिर आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर टैक्सी एकता संगठन के वाइस चेयरमैन पवन कुमार, प्रधान महेंद्र गुलेरिया, सचिव जीत सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा व मंडी जिला निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान कुमार दिवान भी मौजूद रहे।