नाहन, 28 अप्रैल: हरिपुरधार के सैल गांव से चरस को बेचने नाहन पहुंचे युवक को पुलिस की एसआईयू टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश कुमार के कब्जे से 138 ग्राम चरस भी बरामद की गई है। एसआईयू टीम को युवक के रानीताल के समीप मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिली। इस पर तुरंत ही शक के आधार पर दिनेश कुमार की तलाशी ली गई।

हालांकि जांच जारी है, लेकिन पुलिस को युवक ने खुलासा किया है कि वो हरिपुरधार से ही चरस लेकर आया था। एसआईयू की टीम में हैड कांस्टेबल पंकज व राम कुमार के अलावा कांस्टेबल नवराज व शोएब शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि की है।