नाहन, 28 अप्रैल : बुधवार दोपहर शहर में पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क हादसे में स्कूटी (HP 71- 3584) चालक की दर्दनाक मौत की खबर है। हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक स्कूटी के पैराफिट से टकराने की वजह से हादसा हुआ है। गुन्नुघाट पुलिस चौकी के समीप हुए हादसे से हर कोई स्तब्ध हो गया है।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय श्याम सैनी पुत्र ज्ञान चंद सैनी निवासी राम कुंडी के तौर पर की गई है। बेहद ही शालीन व सौम्य स्वभाव के श्याम सैनी की स्कूटी पैराफिट से टकराने के बाद वह कुछ देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। पार्षद राकेश गर्ग उर्फ पपली ने अन्य लोगों की मदद से उन्हें तत्काल ही मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने रामकुंडी के रहने वाले श्याम सैनी को मृत घोषित कर दिया। चूंकि हादसा करीब दो घंटे पहले ही हुआ है, लिहाजा हादसे के कारणों को लेकर पुलिस किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है।
शहर की संक्रीण सडको पर ट्रैफिक का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे राहगीरों के अलावा दो पहिया वाहन ज्यादा खतरे में नजर आते हैं।
शहर में मालरोड पर हैवी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने की मांग लंबे अरसे से चल रही है, लेकिन इसे प्रशासनिक स्तर पर अनसुना किया जा रहा है। शहरवासियों द्वारा यह मांग की जा रही है कि हैवी वाहनों के लिए समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए। हाल ही में आईटीआई के समीप एक स्कूटर सवार ने भी बगैर गलती के अपना अनमोल जीवन गंवा दिया था।
दीगर है कि कुछ सप्ताह पहले भी पोस्ट ऑफिस के नजदीक ही एक वरिष्ठ महिला अधिवक्ता भी जख्मी हुई थी। कुछ साल पहले जेबीटी स्कूल के नजदीक भी हरिपुरधार क्षेत्र के यंग पंचायत प्रधान ने हादसे में अपनी जान गंवा दी थी, जिसमें गर्भवती पत्नी बाल -बाल बची थी। शहर की सड़को के किनारे अवैध तरीके से पार्क किए जाने वाले वाहनों पर तत्काल ही सख्त कार्रवाई की मांग भी लंबे अरसे से हो रही है। उधर
एक अन्य जानकारी के मुताबिक स्कूटी सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से किसी वाहन से भी टक्कर हुई। हैड इंजरी की वजह से शहर के जाने माने चेहरे श्याम सैनी ने मौके पर दम तोड़ दिया। एएसपी बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है।