मंडी, 28 अप्रैल : मंडी जिला के करसोग उपमंडल के कुन्हो गांव के आचार्य रोशन ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्तमान में आचार्य रोशन शिक्षा विभाग में शास्त्री अध्यापक के पद पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा, सुंदरनगर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं। यह सम्मान कणांद ऋषिलोक एजुकेशन एड वेलफेयर सोसायटी सुंदरनगर की ओर से दिया गया। आचार्य रोशन को यह अवार्ड प्रदान करने सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अभिषेक सोनी स्वयं करसोग पहुंचे हैं तथा इस अवार्ड को बिहारी लाल शर्मा, जिला पार्षद एवं भाजपा प्रदेश सचिव के द्वारा प्रदान किया।

डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि कणाद ऋषिलोक एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी समाज के लिए नेक कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करती है। आचार्य रोशन को यह अवार्ड पर्यावरण संरक्षण करने के क्षेत्र में प्रदान किया गया है, आचार्य रोशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया है जो आजकल पर्यावरण संरक्षण करने में असम भूमिका अदा कर रहे हैं। जहां आजकल वायुमंडल में ऑक्सीजन का लेवल कम हो रहा है जो आजकल एक भयंकर समस्या है।
आचार्य रोशन अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा लोगों को इनसे प्रेरणा लेने चाहिए तथा वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बना सकें। वहीं आचार्य रोशन ने सोसायटी के चेयरमैन तथा बिहारी लाल शर्मा, जिला पार्षद करसोग का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है तथा कहा कि उनके द्वारा अभी तक 2000 वृक्षों का रोपण विभिन्न क्षेत्रों में जैसे करसोग, सुंदरनगर, मंडी में स्थानीय जन सहयोग के साथ किया है तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में उन्हें सभी लोगों का भरपूर सहयोग सदैव मिलता है। इस वर्ष भी 1000 पौधों का रोपण करने का संकल्प है।