सोलन, 28 अप्रैल : बाल मजदूरी कानूनी अपराध, है लेकिन कुछ लोभी दुकानदार पैसे बचाने के चक्कर में बाल मजदूरी करवाने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसा ही मामला सोलन के गंज बाजार में सामने आया जहां एक किराने की दुकान में दो बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू किया व आगामी कार्रवाई जारी है।

जिला के गंज बाजार स्थित एक किराने की दुकान में दो बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है। संबंधित विभाग द्वारा बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। बच्चो का मैडिकल करवाया जा रहा है। बहरहाल बच्चों के परिजनों के आने के बाद ही इनकी सही आयु का पता लग पाएगा। प्राथमिक दृष्टि में बच्चे 15 साल से कम आयु के लग रहे हैं।
बात करते हुए बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन विजय लांबा ने बताया कि 1098 पर आज सुबह ही एक शिकायत आई थी जिसके बाद संबंधित विभागों ने त्वरित कार्रवाई की व बच्चों को रेस्क्यू किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि में बच्चों की आयु 14 वर्ष से कम लग रही है। उन्होंने कहा कि पूरे डॉक्यूमेंट मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार के पास बच्चों का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया व संबधित दुकानदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।