शिमला, 28 अप्रैल : कोरोना संक्रमण की लगातार भयावह होती दूसरी लहर और कोविड मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को काबू करने के लिए शिक्षण संस्थाओं को पहली मई तक बंद कर दिया गया है। इस बीच सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी का आदेश जारी हो गया है।

शिक्षा सचिव द्वारा इस सम्बंध में उच्चतर शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को आदेश दिये गए हैं। इसके तहत शिक्षा महकमे के स्टाफ विशेषकर शिक्षकों की कोरोना टीकाकरण और होम आइसोलेशन में ड्यूटी लगाई जाएगी।
गौर हो कि 23 अप्रैल को राज्य सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय कमेटी के समक्ष स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रेजेंटेशन दी थी। इसमें कहा गया था कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है। अस्पतालों के अलावा अन्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कम पड़ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले कोरोना की पहली लहर में भी शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की संस्थागत केंद्रों में ड्यूटी लगाई थी।