बिलासपुर, 28 अप्रैल : शहर में कोविड-19 के तहत जारी एसओपी को दरकिनार कर कुछ निजी प्रशिक्षण केंद्र संचालकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया रहा है जबकि डीसी ने प्रशिक्षण संस्थानों को पहली मई तक बंद करने के निर्देश दे रखे हैं। बावजूद इसके कुछ निजी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों को खुला रखा गया है। इसमें बकायदा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत एसडीएम सदर के पास पहुंची। इसके बाद एसडीएम सदर ने पुलिस टीम को भेजकर संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करवाने के निर्देश जारी किए।
जानकारी के अनुसार संबंधित निजी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत बेरोजगार युवतियों व युवाओं को तकनीकी कोर्स करवाए जा रहे हैं, ताकि वे तकनीकी कोर्स करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सकें। संबंधित निजी प्रशिक्षण संस्थानों से कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।
निजी प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षुओं को बुलाकर न केवल सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों को सरकारी दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया है।
एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने बताया कि कुछ निजी प्रशिक्षण संस्थानों के खुले होने की शिकायत आई थी, जिस पर पुलिस को इस बारे उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एसओपी का उल्लंघन किया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।