पांवटा साहिब, 28 अप्रैल : उपमंडल के गोजर में पुलिस टीम ने देर रात दो लोगों को चरस समेत गिरफ्तार किया है। सिंघपुरा पुलिस को देर रात सूचना मिली कि उत्तराखंड से किल्लोड़ होकर भंगाणी की तरफ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चरस की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने गोजर के पास नाका लगा दिया।

किल्लोड़ की तरफ से आ रही स्कार्पियो (UK16A-1953) को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सीट के नीचे से एक बैग के अंदर 1.16 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी में सवार आलम चंद पुत्र स्व. नन्दू राम गांव धोईरा खादर डां. खादर तह कालसी जिला देहरादून व गंभीर सिंह पुत्र ग्यार सिहं गांव व्यास भूड डा. व तह. कालसी जिला देहरादून को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात को उत्तराखंड के दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।