मंडी, 27 अप्रैल : औट थाना पुलिस की टीम ने नाके के दौरान एक महिला और पुरुष को 1 किलो 831 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले बीती रात औट थाना पुलिस के एएसआई ज्वाला सिंह और उनकी टीम ने पनारसा के पास नाका लगा रखा था। इतने में यहां से गुजर रही कार (HP01M 1868) को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई। वजन करने पर 1 किलो 831 ग्राम निकली।

कार में सवार महिला और पुरुष को पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें आज अदालत में पेश करके चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। महिला (34) किरना देवी पत्नी केशव लाल निवासी गांव व डाकघर सायरी तहसील औट जबकि पुरुष (41) विक्की पुत्र गरीब दास निवासी गांव घार डाकघर तनुहटी तहसील भटियात जिला चंबा का रहने वाला बताया जा रहा है। हे
ड कांस्टेबल यशपाल मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।