शिमला, 27 अप्रैल: हिमाचल के किन्नौर जिला के कल्पा में जिला सुधार गृह शुरू हो गया है। नए शुरू किए गए इस जिला सुधार गृह में 30 कैदियों को रखने की क्षमता है। कल्पा स्थित जिला सुधार गृह शुरूहोने से पहले कैदियों को न्यायिक लॉकअप में रखा जाता था जहां पर कैदियों को रखने की उचित आवास सुविधा नही थी।
प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशो पर कल्पा स्थित जिला सुधार गृह को बनाया गया है। कल्पा में बने जिला सुधार गृह में कैदियों को रखने के लिए बेहतर बैरक बनाए गए है। कैदियों के लिए बैरक में ही गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मार्डन तरीके का कीचन भी बनाया गया है। जेल के अंदर कैदियो के लिए तमाम सुविधा उपलब्बध होगी।

जेल विभाग जल्द ही जिला जेल में कर्मचारियो को तैनात कर देगा । जेल महकमे को उम्मीद है कि जिला सुधार गृह को जल्द ही जिला जेल की मंजूरी मिल सकती है। गौर हो कि यह दूसरा सुधार गृह है जिसे पिछले 10 दिनों में चालू कर दिया गया है। सब जेल नालागढ़ को 16 महिला कैदियों सहित 88 कैदियों को भी कार्यशील बनाया गया है। अभी तक 50 फीसदीही बनाया गया है और मई के अंतिम सप्ताह तक इस जेल को तय क्षमता के अनुसार बनाकर चालू कर दिया जाएगा ।
हिमाचल जेल विभाग के महानिदेशक सोमेश गोयल का कहना है कि राज्य की जेलो में पिछले तीन वर्षों में जेल में कैदियो के रखने की क्षमता 1750 कैदियों से बढक़र 2350 कैदियों तक पहुंच गई है।