नाहन, 27 अप्रैल : सिरमौर के पांवटा साहिब, माजरा व शिलाई इलाकों में वाहन चालकों द्वारा ओवरस्पीडिंग से परहेज नहीं किया जा रहा। वो इस बात को भूल रहे हैं कि अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी आफत में डाल रहे हैं।

दरअसल, पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने शिलाई, माजरा, पुरुवाला व पांवटा साहिब थानों के तहत तीन दिन तक ट्रैफिक नियमों को लेकर एक विशेष अभियान चलाया। इसमें ओवरस्पीड व गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल इस्तेमाल के 293 मामले सामने आए। इससे साफ जाहिर होता है कि वाहन चालक अपनी जान को हथेली पर रखकर सफर करते हैं।
समूचा देश इस समय वैश्विक महामारी के संकट से गुजर रहा है। बावजूद इसके लोग इस बात को समझने को तैयार नहीं हैं कि ओवरस्पीडिंग व हैल्मेट का इस्तेमाल न करने से खुद को किस स्तर पर खतरे में डाल रहे हैं। बहरहाल, 293 चालानों की एवज में पुलिस ने 41,200 रुपए जुर्माना भी वसूल किया है। पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 87 लोगों से 46 हजार का जुर्माना भी वसूला है। इसके अलावा 12 माईनिंग के चालान भी हुए। कोटपा के तहत भी 40 चालान किए गए।
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रैफिक, माईनिंग, मास्क व कोटपा को लेकर 432 चालानों की एवज में कुल 1,52,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।