ऊना, 27 अप्रैल : मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दूल्हे व दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। मगर हिमाचल में ऐसा नहीं हुआ है। दूल्हे की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से शादी टल गई है। तीन दिन पहले दूल्हे की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई थी, लिहाजा परिजनों ने शादी को स्थगित कर दिया। दूल्हे के संपर्क में आने वालों की भी सैंपलिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मंडी से एक सुकून देने वाली खबर आई थी। इसमें परिवार ने कोविड की जागरूकता को लेकर एक अनुकर्णीय मिसाल पेश की थी। केवल दूल्हा ही सात फेरे लेने अहमदाबाद गया था। दीगर है कि सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक शादी समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते।
दूल्हे के संक्रमित होने का मामला बंगाणा उपमंडल से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक परिवार ने बड़े चाव से सोमवार को होने वाली शादी के लिए काफी राशि खर्च की थी।