पांवटा साहिब, 27 अप्रैल : पुलिस ने धौलाकुआं के रहने वाले 20 वर्षीय विकास के कब्जे से 3.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने गुमटी के नजदीक ही रोका। इसके बाद डीएसपी वीर बहादुर को मौके पर आने का आग्रह किया गया।

डीएसपी की मौजूदगी में विकास की तलाशी ली गई। इस दौरान जींस की पेंट में खुली बीड़ियों के बीच एक पारदर्शी पाॅलीथीन बरामद हुआ। पड़ताल करने पर पाउडरनुमा पदार्थ की तस्दीक हेरोइन के तौर पर की गई। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पांवटा साहिब पुलिस कोरोना संकट में बेहतरीन कार्य के साथ-साथ नशाखोरी के खिलाफ अभियान को भी सख्ती से लागू करने में जुटी हुई है।