बिलासपुर,27 अप्रैल : ज़िले में निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने निर्णय लिया है कि 3 मई से निजी बसों के संचालन बंद कर दिया जाएगा। निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने इस संदर्भ में उपायुक्त को भी एक ज्ञापन ऑनलाइन भेज दिया है। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान राजेश पटियाल ने बताया कि बीते 8 महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का अभी तक कोई भी समाधान नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। बसों में सवारियों की संख्या भी बहुत कम हो चुकी है। जिसके चलते निजी बसों को चलाने में असमर्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश भर में 10 से 15 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल को 3 माह का 50 प्रतिशत टैक्स माफ करने की घोषणा की है। जबकि बीते 8 माह का टैक्स अभी तक बकाया है।
बस ऑपरेटरों का कहना है कि टैक्स माफी एवं कार्यशील पूंजी को लागू करना है लेकिन सरकार बार-बार आश्वासन देने के बावजूद इस मुद्दे पर कोई भी निर्णय नहीं ले पा रही है। 25 मार्च को प्रधान सचिव परिवहन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें निर्णय लिया गया था कि अप्रैल महीने में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी लेकिन खेद का विषय यह है कि अभी तक इस मुद्दे पर कोई भी चर्चा नहीं की गई है। जिसके चलते प्राइवेट ऑपरेटर यूनियन ने निर्णय लिया है कि 3 मई से कोई भी निजी बस सड़क पर नहीं चलेगी।