सोलन, 26 अप्रैल : नालागढ़ उपमंडल में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को बरुणा पंचायत के अंतर्गत मलवाला लिंक रोड पर एक शव के होने की सूचना मिली। प्रारंभिक जानकारी में यह पता चला कि अज्ञात लोगों द्वारा व्यक्ति का कत्ल किया गया है। मृतक की पहचान नालागढ़ उपमंडल के सुल्तानी गांव के रहने वाले गुरदयाल के तौर पर की गई है।

वारदात में हत्या करने वालों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने यह बताया है कि नालागढ़ थाना में आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि वारदात में तीन व्यक्तियों को राउंडअप किया गया है, जिन्हें मृतक के साथ आखिरी बार देखा गया था। वारदात में पुलिस ने आईपीसी की धारा 201 को भी शामिल किया है। बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि की है।