शिमला, 26 अप्रैल : हिमाचल सरकार ने सोमवार को 28 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। बदले गए अधिकांश तहसीलदार मंडी संसदीय क्षेत्र से हैं। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान की तरफ से जारी तबादला आदेशों के मुताबिक सुंदरनगर में तहसीलदार के पद पर तैनात हरीश कुमार का तबादला बिलासपुर किया है।

चच्योट गोहर से जय गोपाल शर्मा का तबादला घुमारवीं , थुनाग से सार्थक शर्मा का तबादला पालमपुर, हरि सिंह को पद्धर से फतेहपुर, लड़भड़ोल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार का तबादला कांगड़ा किया गया है। इसी तरह दीनानाथ का तबादला सरकाघाट से ज्वालामुखी, भुंतर से दीक्षांत ठाकुर को डलहौजी, विवेक नेगी को कल्पा से स्वारघाट, बिपिन कुमार को बंजार से नालागढ़, हीरानंद को बालीचौकी से तहसीलदार रिकवरी कुल्लू, जसपाल को कोटली से धर्मपुर, रमेश सिंह औट से सिंहुता, वीना ठाकुर ननखड़ी से बड़सर, वेद प्रकाश को पालमपुर से पांवटा साहिब, अनिल कुमार को केलंग से सोलन, जगदीश चंद को ज्वालामुखी से सुंदरनगर तथा राजेश कुमार का तबादला डल्हौजी से भुंतर किया गया है।
जुब्बल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत चंद्र मोहन का तबादला निचार, हुसैन चंद को स्वारघाट से संधोल, ऋषभ शर्मा को नालागढ़ से थुनाग, मुकुल अनिल शर्मा को सिंहुता से औट, अजय कुमार सिंह को घुमारवीं से गोहर चच्योट, देवपाल को सुन्नी से निहारी , गुरमीत जी नेगी को सोलन से सरकाघाट, अमित कुमार को बिलासपुर से रक्कड़ तथा धर्मपुर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत नरेंद्र का तबादला नौहराधार किया गया है।