सुंदरनगर, 26 अप्रैल : नाचन विधानसभा क्षेत्र के डडोह-ढाबन-छलखी सड़क की टायरिंग मात्र दस दिन के अन्दर ही उखड़ना शुरू हो गई है। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। लोगों का कहना है कि कई सालों से इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली। वाहन चालक जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर सफर किया करते थे विभाग ने इस सड़क को टायरिंग का कार्य शुरू कर ही दिया लेकिन दस दिन के भीतर ही सड़क उखड़ना शुरू हो गई है।

सड़क की टायरिंग इतनी जल्दी कैसे उखड़ गई बात को लेकर लोग लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठा रहे है। स्थानीय इलाके के वरिष्ठ नेता व नाचन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल, लोकेश निराला, बीडीसी सदस्य मीरा देवी, उपप्रधान मोहिंदर पाल, सुनील दत्त, लवली ठाकुर, रॉकी, परस राम ,अन्नू , रूप , छांगा राम , संदीप कुमार, राम लाल, बिट्टू, बबलू समेत चार दर्जन से अधिक लोग इक्कठा हुए और सड़क की दुर्दशा और इसके ऊपर की जा रही लीपा पोती के बारे एक विरोध बैठक कर चर्चा की।
नेता लोकेश निराला ने बताया कि टायरिंग करती बार लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे स्थानों पर सड़क की टायरिंग उखड़ गई है इस सड़क पर प्रति दिन सैकड़ो वाहन चलते है। अगर बिना वाहन चले ही इस सड़क की हालत खराब हो गई तो वाहन चलने के बाद क्या होगी यही एक चिंतनीय विषय है। वहीं विभाग द्वारा इस सड़क के हो रहे कोलतार कार्य की जांच करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी सड़क का मौका करें और कार्य की कुशलता पर विचार करें अन्यथा सड़क का कार्य तभी तक आगे नही होना दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टायरिंग इतनी जल्दी कैसे उखड़ गई इस बात को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। विभाग द्वारा किसी सरकारी ठेकेदार के माध्यम से इस कार्य को करवाया जा रहा है। तो विभाग का यह कर्तब्य बनता है कि वह ठेकेदार की कार्यशैली पर नजर रखे।