नाहन, 25 अप्रैल : डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज से राहत भरी खबर आई है। लंबे अरसे से बेकार धूल फांक रहे 5 वेंटिलेटर्स को इंस्टाॅल कर लिया गया है, जबकि 5 को सोमवार दोपहर से पहले इंस्टाॅल करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा कोविड आइसोलेशन वार्ड में मल्टी आईसीयू माॅनिटर भी स्थापित कर लिए गए हैं। फिलहाल, 16 सिलेंडरों वाले मेनीफोल्ड प्लांट से वेंटिलेटर को ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी। जबकि इतनी ही संख्या में सिलेंडर स्टैंडबाॅय रहेेंगे।

काॅलेज के प्रशासन का दावा है कि 30 अप्रैल से पहले कोविड वार्ड के लिए अलग से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी चालू हो जाएगा। हालांकि स्टाफ को लेकर दिक्कत है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रतिनियुक्ति पर अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति भी जल्द की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक रविवार को पूरा दिन मेडिकल काॅलेज प्रशासन आईसीयू यूनिट को क्रियाशील करने में लगा रहा।
सोमवार को मुख्यमंत्री से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग होनी है। लिहाजा, आईसीयू यूनिट के खाके के बारे में सीएम को भी अवगत करवाया जा सकता है। चंद रोज पहले ही एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने वेंटिलेटर्स को इंस्टाॅल करने को लेकर समाचार प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। हालांकि काॅलेज प्रबंधन पहले से ही वेंटिलेटर्स को इंस्टाॅल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब 72 घंटे से भी कम वक्त में 5 वेंटिलेटर्स को क्रियाशील कर लिया गया हैं।
बता दें कि आईसीयू यूनिट न होने की वजह से कोविड के क्रिटिकल मरीजों को आईजीएमसी रैफर किया जा रहा था। मगर अब आईजीएमसी भी फुल हो गया है। ऐसे में अब सिरमौर के मरीजों को यहीं उपचार देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक फिलहाल 10 क्रिटिकल मरीजों के लिए सुविधा जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में 10 ओर बैड बढ़ा दिए जाएंगे।
शहरवासियों का यह भी कहना है कि सरकारी सिस्टम के साथ-साथ निजी क्षेत्र को भी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अब उम्मीद ये भी की जानी चाहिए कि डेडिकेटिड कोविड हैल्थ सैंटर सराहां में भी सुविधाओं में इजाफा होगा। उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में मेडिकल काॅलेज के एमएस डाॅ. कौशिक ने इस बात की तस्दीक की है कि आईसीयू यूनिट को क्रियाशील कर लिया गया है। साथ ही ऑक्सीजन की प्रचुर उपलब्धता है।
डाॅ. कौशिक ने कहा कि शाम तक 5 वेंटिलेटर्स इंस्टाॅल हो चुके थे। बाकी 5 को सोमवार दोपहर तक इंस्टाॅल करने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि सिरमौर में कोविड के मामलों में तेजी से बड़ा उछाल आया है। पिछले कुछ दिनों से औसतन एक या दो की मौत हो रही है।