सुंदरनगर, 25 अप्रैल : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल उद्घाटन करेंगे। इसी को लेकर रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आपको बताते चलें कि यह अस्पताल 12 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है जिसका लंबे समय के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा शिमला ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी देते हुए विधायक विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे मातृ शिशु अस्पताल सुंदरनगर का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश को करोड़ो की सौगाते दी हैं इसी कड़ी में सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल का भी उद्घाटन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल को 12 करोड की लागत से बनाया गया है ताकि सुंदरनगर व इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अस्पताल का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी विकास की कमी होगी वहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास करवाया जाएगा।