नाहन, 25 अप्रैल : राज्य सरकार की हाई पावर कमेटी बैठक ने रविवार की शाम सिरमौर में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसकी वजह, शनिवार का दिन भी माना जा सकता है, क्योंकि एक दिन में 269 मामलों के सामने आने से हर कोई चौंक गया था।

सूत्रों की मानें तो सरकारी मशीनरी इस बात को भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतना बड़ा उछाल आने की सटीक वजह क्या है। यही नहीं, रविवार शाम को भी सिरमौर में 5 बजे तक 61 नए मामले सामने आ गए, यानि मात्र दो दिन में ही नए मामलों का आंकड़ा 330 हो गया। 259 में से 52 मामले बडू साहिब के ही थे।
वहीं, रविवार शाम 61 नए मामलों में भी 34 मामले बडू साहिब से जुड़े पाए गए। इसमें 10 से 58 साल के बीच की 11 महिलाएं व बाकी पुरुष 23 से 38 साल के बीच के हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने राज्य के उपायुक्तों से वीसी के जरिए संवाद करना है। नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि क्या सिरमौर में भी बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर ओर सख्ती बरती जाएगी या नहीं। बड़ू साहिब में कोविड के मामले आने का सिलसिला कई हफ्ते पहले शुरू हुआ था, जो बदस्तूर बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है।
रविवार को भी कोविड से सिरमौर में दो की मौत हुई। इसमें नाहन नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा रेखा तोमर भी शामिल हैं। वहीं, एक भगानी की रहने वाली महिला की भी मौत हुई। कुल मौतों का आंकड़ा 54 हो गया है। जबकि 64 नए मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 1323 हो चुकी है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि जनमानस को अपने स्तर पर ही बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
उधर, जहां तक बढ़ते मामलों का सवाल है तो इस समय सरकारी सिस्टम में सराहां में मरीजों को दाखिल किया जा रहा है, वहीं नाहन के एक निजी अस्पताल में भी वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। सिरमौर में दो इकाईयां रेमेडिसिवर इंजेक्शन का उत्पादन कर रही है तो ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली भी दो इकाईयां हैं।
इसी बीच एमबीएम न्यूज से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. केके पराशर ने कोविड के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। साथ ही कहा कि विभाग अपने स्तर पर दिन-रात मेहनत कर रहा है। सैंपलिंग व टीकाकरण के अलावा मूलभूत ढांचे में भी सुधार लाने की भरसक कोशिश की जा रही है। इस संकट की घड़ी में लोगों को भी मदद के लिए आगे आना होगा।