कांगड़ा, 25 अप्रैल : नूरपुर उपमंडल के जोंटा में कार व सेना की जिप्सी की भीषण टक्कर में मृतकों की संख्या 3 हो गई हैै। शनिवार को हुए इस हादसे में दंपत्ति ने दम तोड़ दिया था। हादसे में घायल दंपत्ति की 16 वर्षीय जख्मी बेटी की भी मौत हो जाने का समाचार है। हादसे में दंपत्ति की बेटी व बेटे के अलावा दो अन्य महिलाएं घायल हुई थी।

ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 16 वर्षीय गुरलीन कौर की भी मौत हो गई है। परिवार अपनी कार में शादी से लौट रहा था। इसी दौरान जोंटा के नजदीक अल्टो कार की सेना की जिप्सी के साथ जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में 10 साल के यशप्रीत ने माता-पिता व बहन को हमेशा के लिए खो दिया है। मासूम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।