शिमला, 25 अप्रैल : हिमाचल में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड वार्डो में आउटसोर्स पर कार्यरत नर्सों समेत अन्य स्टाफ को 200 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

20 अप्रैल की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घोषणा की पालना में कोविड वर्कर्स के लिए प्रोत्साहन राशि तय करने के आदेश शनिवार देर रात जारी कर दिए गए। विशेष सचिव स्वास्थ्य राखिल काहलों की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड वार्ड में सेवारत सभी आउटसोर्स नर्सों, वार्ड बॉयज और किचन में सेवा दे रहे कर्मचारियों को प्रतिदिन 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 1 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक के लिए ये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।