नाहन, 25 अप्रैल : पच्छाद उपमंडल के सराहां में शनिवार को जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने पच्छाद के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता से कोविड-19 केयर सेंटर सराहां में आने वाले कोरोना पॉजिटिव कैदियों की सुरक्षा बारे बैठक की।

जिला सिरमौर के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए जा रहे अभियुक्तों, विचाराधीन-सजायाफ्ता कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने तथा उनके आगामी उपचार के लिए कोविड केयर सैंटर सराहां में दाखिल होने के उपरान्त उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा द्वारा सराहां में बैठक की अध्यक्षता की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम पच्छाद डॉ. शशांक गुप्ता, बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा, डीएसपी पावंटा बीर बहादुर सिंह, डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर एवं पुलिस थाना प्रभारी पच्छाद उपनिरीक्षक सुभाष कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।
बैठक के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों एवं विचाराधीन-सजायाफ्ता कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर उनकी सुरक्षित हिरासत के लिए सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए।