शिमला, 24 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। शनिवार को राज्य में कोरोना मामलों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। एक दिन में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 2 हज़ार पार कर गया। राज्य में शनिवार को संक्रमण के रेकॉर्ड 2073 मामले सामने आए, वहीं 24 लोगों ने इस खतरनाक बीमारी की वजह से दम तोड़ा।कांगड़ा में सर्वाधिक 360 मामलों की पुष्टि हुई।

इसके अलावा सोलन में 317, शिमला में 269, मंडी में 265, सिरमौर में 207, हमीरपुर में 194,बिलासपुर में 184, ऊना में 142, कुल्लू में 92, चम्बा में 31, किनौर में 7 और लाहौल स्पीति में 5 मामले पाए गए। इस दौरान 877 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। प्रदेश में आज भी कोरोना से मौत का तांडव मचा और मात्र 24 घंटे में ही 24 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें 3 मृतक 35 वर्ष से भी कम आयु के थे। कांगडा में 8, हमीरपुर में 5, मंडी में 3, शिमला, सोलन और चंबा में 2-2 और ऊना व सिरमौर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 1291 पहुंच गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,138 हो गया है। इनमें एक्टिव मरीज 13,411 हो गया है। राज्य में अब तक 71,396 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। राज्य में 14 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
इस बीच कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच शादियां और अन्य सामाजिक समारोह व कार्यक्रम जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बन गया है। एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लाॅकडाउन सहित अन्य तरह की पाबंदियों को लगाया गया है।
वहीं एक माह तक जिला में शादियों व अन्य सामाजिक समारोहों की बाढ़ आने वाली है। जिला में 24 अप्रैल से 24 मई तक एक माह के दौरान तीन हजार से अधिक शादियां व अन्य समारोह के आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन से मंजूरी ली गई है। जबकि अभी और लोग इन आयोजनों के लिए मंजूरी ले रहे हैं। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ना तय है।