ऊना , 24 अप्रैल : गगरेट विधानसभा के गांव अम्बुआ के पवन कुमार को शनिवार को मधुमक्खियों के काटने से मौके पर ही मौत हो गई। गांव की प्रधान रीमा देवी ने बताया कि 53 वर्षीय पवन कुमार सुबह घर से पैतृक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहा था तभी घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर मधुमक्खियों ने एक हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घरवालों द्वारा मोबाइल पर फोन के माध्यम से संपर्क न होने पर पड़ताल की तो उन्हें मंदिर के रास्ते में ही मृत घोषित मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेजा गया। और आगामी जांच की जा रही है। मृतक पवन कुमार चार वर्षीय दत्तक पुत्री शगुन और पत्नी शोभा देवी को छोड़ गया है। मृतक होशियारपुर में निजी कंपनी में कार्यरत था जो कि शुक्रवार को रात को एक दिन की छुट्टी पर आया था।
पवन की मृत्यु से हर कोई हैरान हैं। वहीं गगरेट विधानसभा के विधायक राजेश ठाकुर ने पवन कुमार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये की मदद की है।