चौपाल, 24 अप्रैल : उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में कुपवी-देईया मार्ग पर धोताली नामक स्थान पर एक आल्टो कार संख्या (एचपी 08 सी-4800) पर एक बड़ा पत्थर गिरने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिनमें से दो व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा दो अन्य महिलाएं इस दुर्घटना में जख्मी हुई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल कुपवी भेजा पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों में दोनों व्यक्ति चचेरे भाई हैं, जिनकी पहचान सुनील कुमार शर्मा (43) पुत्र संतराम तथा प्रकाश चंद शर्मा (50) पुत्र सही राम, गांव सनत, डाकघर भालू, तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में की गई है। घायलों में दोनों मृतकों की पत्नियां सुमन पत्नी सुनील तथा गुलाबी देवी पत्नी प्रकाश शामिल हैं।
थाना प्रभारी कुपवी परमजीत सिंह सैनी सूचना मिलते ही अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ये लोग ‘देहा’ से शादी समारोह से घर को वापस लौट रहे थे। यह हादसा दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे हुआ। कार्यकारी डीएसपी चौपाल कुलविन्द्र सिंह सैनी ने मामले की पुष्टि की है।