सुंदरनगर, 24 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर शनिवार और रविवार को दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है। लेकिन शनिवार को इस बंद के पहले ही दिन मंडी जिला के सुंदरनगर में एक सैलून द्वारा सरेआम नियमों की उलंघना करने का मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सैलून में कर्मचारियों द्वारा सरकार के नियमों के खिलाफ अपनी दुकान खोली गई थी।

वहीं मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर को शिकायत प्राप्त होने पर हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में सलून को बंद करवाया गया। पुलिस द्वारा मौके पर सैलून में मौजूद कर्मचारियों को दुकान बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ भविष्य में भी दुकान नहीं खोलने के लिए कहा गया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल भी मौजूद रहे और उन्होंने भी समस्त दुकानदारों से नियमों की पालना करने को लेकर अपील की।