पांवटा साहिब, 24 अप्रैल : उत्तराखंड की सीमा पर बसे कस्बे में पुलिस बेशक ही कोरोना महामारी की जागरूकता में अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। साथ ही महामारी की आड़ में नशे को बेचने की कोशिश भी नाकाम करने में लगी हुई है।

ताजा मामले में पुरुवाला पुलिस ने 6.78 ग्राम स्मैक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पुरुवाला में सुरजीत सिंह के मकान के कमरे की तलाशी ली। मौके पर सुरजीत कुमार व उसका साथी मिले। तलाशी में स्मैक की खेप बरामद हुई।
डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।