सुंदरनगर, 24 अप्रैल : कोरोना वैक्सीनेशन को जारी महाअभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाने को लेकर मंडी जिला में खासा रूझान देखा जा रहा है। अगर बात करें मंडी जिला की तो इसके तहत स्वास्थ्य खंड रोहांडा के तहत पीएचसी चौक में कोविशील्ड की डोज लेने के लिए लाभार्थी बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं।

महाअभियान के तहत पीएचसी चौक के मेडिकल स्टाफ के द्वारा अभी तक 3200 लाभार्थियों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई है। इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य वर्कर, पुलिस, राज्सव के साथ-साथ 45 से ऊपर के लोगों की लगातार वैक्सीनेशन की जा रही है।
जानकारी देते हुए एमओ इंचार्ज चौक डॉ. अरूण चंदेल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र चौक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर अपना कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील की है। वहीं उन्होंने समस्त जनता से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करने की भी अपील की है।
वहीं हम भी आपसे आग्रह करते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में जरूर भाग लें ताकि इस देश को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।