शिमला, 24 अप्रैल : हिमाचल भाषा कला और संस्कृति अकादमी के लाइव कार्यक्रम के तहत 339वें एपिसोड में जिला सिरमौर के नाहन की युवा गायिका यंशिका ने अपनी जादुई आवाज से संगीत के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरे। अकादमी के इस लाइव कार्यक्रम को देख रहे हजारों लोगों ने यंशिका की तारीफ भी की। शिमला स्थित भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह के अनुसार इस लाइव कार्यक्रम में यंशिका ने शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत और अन्य विधाओं में संवाद किया और आशीर्वाद बटोरा।

इस कार्यक्रम में नाहन से साहित्यकार और स्वतंत्र पत्रकार डॉ. श्रीकांत अकेला और शिमला से अकादमी के सदस्य और साहित्यिक संस्था मंथन के अध्यक्ष हितेन्द्र शर्मा के अलावा विभाग के सचिव डॉ. कर्म ने भी यंशिका से संगीत संवाद किया। इस कार्यक्रम में यंशिका के पिता और स्टेज कलाकार जय प्रकाश शर्मा ने भी गायन कार्यक्रम में तबला वादक के रूप में भाग लिया। यंशिका ने जिला राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तर के विभिन्न मंचों पर भी अपनी दमदार प्रस्तुती दी है।
रियलिटी शो किसमें कितना है दम, सहित रेणुका जी अंतरराष्ट्रीय मेला, बामन द्वादश राज्य स्तरीय मेला, होली मोहल्ला मेला और विभिन्न जागरन मंडलियों में, अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं में विभिन्न मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और पुरस्कार भी जीते हैं। कल रात से प्रदेश में संगीत अकादमी का यह कार्यक्रम खूब चर्चा में रहा।