सुंदरनगर, 24 अप्रैल : मंडी जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते बस अड्डा सुंदरनगर की छत टपकने से परिसर में एक ओर पानी भर आया। जिससे वहां पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस अड्डा परिसर में सवारियों को बारिश का पानी टपकने से और पानी एकत्रित होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आम जनता में धर्मेंद्र, राजीव, रामलाल, सत्य प्रकाश, चमन लाल, कमला देवी, विमला देवी, शीला देवी व राजीव कुमार का कहना है कि बस अड्डा प्रबंधन की ओर से आम जनता की सुविधा के लिए जो यह बस अड्डा बनाया गया है। बारिश के समय बस अड्डा के ऊपर बनी छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है। उन्होंने मांग की है कि समय रहते उचित रखरखाव बस अड्डा का किया जाए ताकि आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
वहीं लोगों ने विधायक राकेश जम्वाल से भी मांग की है कि बस अड्डा प्रबंधन को समय रहते उचित दिशा निर्देश दिए जाएं ताकि बस अड्डा परिसर का समय रहते रख-रखाव हो सके और आम जनता को बारिश के दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
उधर, एचआरटीसी के आरएम बीके ठाकुर का कहना है कि बारिश से टिन से बनी छत से पानी का रिसाव होने के चलते यह दिक्कत पेश आई होगी। जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।