शिमला, 24 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन कटौती के बाद पेंशनरों के वेतन में भी कटौती होगी। राज्य के सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को एक दिन का वेतन कोविड फंड में कटेगा। यह कटौती सभी पेंशनरों और फैमिली पेंशनरों की बेसिक पेंशन से काटी जाएगी। राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से जारी आदेश के तहत सभी पेंशनरों की एक दिन की पेंशन काटकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की राज्य सचिवालय शाखा और एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला के बैंक खातों में जमा होगी।
गौर हो कि विगत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दस्तक देने पर भी पेंशनरों को एक दिन की पेंशन कोविड फंड में काटी गई थी। कोविड फंड में अधिकारियों व कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन काटा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने अपना एक माह का वेतन और विधायकों ने दो दिन का वेतन कोविड फंड में जमा करवाया है।