शिमला, 23 अप्रैल : सूबे में कोरोना की दूसरी लहर घातक होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना से मौत का तांडव मचा और मात्र 24 घंटे में ही 26 लोगों ने दम तोड़ दिया। पहली बार एक दिन में किसी मौत का ऐसा कहर बरपा है। डराने वाली बात ये है कि कोरोना अब बच्चों, किशोरों और युवाओं को भी मौत की नींद सुला रहा है। शुक्रवार को राज्य में 5 और 10 साल की दो बच्चियों ने दम तोड़ा।

इसके अलावा 21 साल की युवती, 35 और 36 साल के युवकों की भी मौत हुई है। सबसे ज्यादा 9 मौतें कांगड़ा जिला में हुईं, जबकि हमीरपुर में 7, शिमला में 6, सिरमौर में 2 और कुल्लू व मंडी जिलों में एक-एक मृत्यु हुई है। कोरोना से कांगड़ा में 5 वर्षीय और हमीरपुर में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हुई।
प्रदेश भर में इस दौरान संक्रमण के 1189 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 84065 पहुंच गया है। एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ते हुए 12246 हो गए हैं।कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज़ी से हो रहा है। आज यहां 330 पॉजिटिव मामले पाए गए।
वहीं सोलन में 216, मंडी में 135 और सिरमौर व ऊना में 112-112 मामलों की पुष्टि हुई। चम्बा में 84, हमीरपुर में 83, शिमला में 59, बिलासपुर में 44, कुल्लू में 10 और लाहौल-स्पीति में 4 मामले उजागर हुए। किन्नौर एकमात्र जिला रहा, जहां संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं पाया गया। राज्य में आज 772 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। अब तक 70,519 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।