मंडी, 22 अप्रैल : पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर को ’’कम अकल’’ बताया है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जवाहर ठाकुर में अक्ल की कमी है और इसी कारण वो बेतुकी बातें करते हैं।

बता दें कि आज ही जवाहर ठाकुर ने पत्रकार वार्ता करके कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ उनकी संपत्ति को लेकर चार्जशीट सौंपने की बात कही थी। इसका पलटवार करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके पास अधिकतर पुश्तैनी संपत्ति है और जिसका जिक्र जवाहर ठाकुर कर रहे हैं वो उनके बेटे की संपत्ति है जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।
क्रशर उनकी माता का था जो कि अब उनका बेटा संभालता है जबकि इंडस्ट्रीयल एरिया में प्लाट भी उनके बेटे को मिला है जिसपर वह कारोबार चला रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया के समक्ष चार्जशीट की बातें करने वाले जवाहर ठाकुर असल में चार्जशीट सौंपकर दिखाएं फिर वे उन्हें कानूनी तौर पर नोटिस भेजेंगे और कोर्ट में आकर उसका जवाब देना होगा।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जवाहर ठाकुर में अक्ल की कमी है जिस कारण वो किसी की आत्मा किसी के शरीर में प्रवेश करवाने की बातें कह रहे हैं। कौल सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी सीएम बनने की इच्छा जाहिर नहीं की और ऐसा निर्णय पार्टी हाईकमान ही लेती है।