शिमला, 22 अप्रैल : हिमाचल पुलिस ने संगीत प्रेम में समूचे उत्तर भारत में डंका बजाया है। एक वक्त था, जब होमगार्ड के बैंड का हर कोई मुरीद हुआ करता था। मगर धीरे-धीरे होमगार्ड का बैंड सीमित संसाधनों की वजह से एक दायरे में सीमित होकर रह गया। लेकिन हिमाचल पुलिस के मौजूदा डीजीपी संजय कुंडू की कोशिशों से इस समय हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा (एचपीपीओ) में सुर व ताल का गजब संगम हुआ है।

खास बात यह है कि इस दल के सदस्य अपनी सामान्य डयूटी भी मुस्तैदी से करते हैं। खाली वक्त में इन हुनरबाजों के सिर संगीत का जुनून सिर चढ़कर बोलता है। कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर रैंक तक के 17 सदस्यों की टीम में इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर के अलावा मुस्कान ठाकुर व कार्तिक शर्मा शामिल हैं।
डीजीपी संजय कुंडू के प्रयास से बैंड को ऐसे वाद्ययंत्र भी उपलब्ध हो गए हैं, जिसके बारे में खाकी पहनने वाले सपने में भी नहीं सोचा करते थे। हिमाचल पुलिस का बैंड 1996 में बना था। लेकिन सुविधाएं न मिलने के बावजूद भी हुनरबाजों ने अपने दम पर एक पहचान बनाई। 2019 में बैंड के विस्तार के मकसद से एक अलग कैडर बनाया गया। राज्य के बेहतरीन गायकों व कलाकारों की भर्ती की गई।
फेसबुक यूजर्स इस लिंक पर देख सकते हैं दिल को छू लेने वाला वीडियो
आप ये भी जानकर भी दंग रह जाएंगे कि इस टीम में सैक्सोफोन व बांसुरी वादक हैड कांस्टेबल नरेश को म्यूजिक इंडस्ट्री से कई प्रस्ताव मिल चुके हैं, लेकिन वो अपने प्रदेश से ही जुड़े रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि मुंबई में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे पूर्ण शिवा भी हिमाचल बैंड का हिस्सा रह चुके हैं। इस बैंड की कमान सब इंस्पेक्टर विजय कुमार लंबे अरसे से संभाल रहे हैं।
2020 के शुरूआती दौर में अगर कोरोना का प्रकोप न आया होता तो लाजमी तौर पर इस समय ये बैंड समूचे प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों में भी धूम मचा रहा होता।
उत्तर भारत में क्यों बेहतर….
ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर भारत में किसी भी राज्य की पुलिस के पास इतना शानदार बैंड नहीं है, जिसमें न केवल बेहतरीन गायक व वाद्ययंत्र हों। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुलिस कर्मियों को तनाव से मुक्त करने के लिए खाकी का बैंड को प्रमोट करने का विचार बेहतरीन है। उल्लेखनीय है कि इस टीम में कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर रैंक के कर्मी हैं। जुन्गा बटालियन के कमांडेंट होने के नाते आईपीएस अंजुम आरा इस बैैंड की मौजूदा कमांडिंग अफसर हैं।
यूट्यूब यूजर्स इस लिंक पर देख सकते है वीडियो
ये बोले टीम के सदस्य….
टीम के सदस्यों का कहना है कि पुलिस महानिदेशक के प्रयासों से आज हिमाचल का पुलिस आर्केस्ट्रा समूचे उत्तर भारत में सबसे बेहतरीन है। इसे एक मामूली सी राशि पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की भी इजाजत है। इसे केवल पुलिस तक ही सीमित नहीं रखा गया है।