हमीरपुर, 23 अप्रैल : ज़िला भर में दौ दिन से हो रही बरसात के कारण नादौन शहर की कुछ गलियां दलदल में बदल गई हैं, जिससे उन गलियों में आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के कारण गलियों में काम चल रहा है और गलियों को खोदा गया है। दिन भर कीचड़ से लबालब भरी इन गलियों में चलना फिरना कठिन हो गया। कई गलियों में कार्य पूर्ण होने के बावजूद उन्हें पक्का ना करने को लेकर लोगों में रोष है।

जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों अजय, विजय, यशपाल, विमला, कांता, सुषमा, अंजलि, राजीव, विकास, मनोज, राजेश, राजीव, अतुल, अजय, मधुकर सोनी व अशोक आदि ने बताया कि पतन चौक से लेकर चौगला बाजार तक सीवरेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, परंतु काफी समय बीत जाने के बावजूद इस मार्ग को पक्का नहीं करवाया जा रहा है, जिसके कारण आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि बाजार के दुकानदारों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है, क्योंकि ग्राहक उखड़ी सड़क के कारण इस बाजार में आने से कतरा रहे हैं।
वहीं कई दुकानों का सामान जो बाहरी राज्यों से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आता है, इसे दुकानों तक पहुंचाने में भारी दिक्कत हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि अब विवाह समारोह का समय है और काफी संख्या में लोग शहर में खरीदारी करने आते हैं परंतु इस समस्या के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि रात के समय तो इस मार्ग पर चलना और भी कठिन हो जाता है। लोगों ने मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र इस मार्ग को पक्का किया जाए, ताकि दुकानदारों सहित लोगों को भी राहत मिल सके।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने बताया कि विभाग के माध्यम से ठेकेदार को यह कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान अगर शीघ्र ना किया गया तो नगर पंचायत द्वारा कोई भी कदम उठाने से गुरेज नहीं किया जाएगा।