ऊना, 22 अप्रैल : जिला मुख्यालय स्थित थाना सदर में एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत पाया गया है। इतना ही नहीं थाना सदर का एक सब इंस्पेक्टर नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में ही मौजूद पाया गया। एक तरफ जहां शराब में धुत होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग को लिखकर वापस बुलाने का आग्रह किया गया है।

वहीं नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने रात के समय थाना सदर का औचक निरीक्षण किया। एसपी की छापेमारी के दौरान थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत पाया गया। जबकि थाने का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर एक सब-इंस्पेक्टर भी मौजूद पाया गया जिसकी ड्यूटी उस वक्त नाके पर लगाई गई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने नशे में धुत पाए गए होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग के अधिकारियों से संपर्क साध कर उसे वापस बुलाने का आग्रह किया है। एसपी ने कहा कि इस तरह के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे तो इसका जनता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। जबकि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रभावित होंगे।
वहीं नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद पाए गए सब इंस्पेक्टर को भी एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब तलब की है। एसपी ने कहा कि ड्यूटी पर था ना आज तक किसी भी कर्मचारी से अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी।