हमीरपुर, 22 अप्रैल : जिला की ग्राम पचांयत सौर के गाँव छोड़ब मंनसूही मे आज 75 वर्ष के व्यक्ति की कोरोना से टांडा मे सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है की यह व्यक्ति 14 दिनो से टांडा मे उपचाराधीन था। आज सुबह ही व्यक्ति की तबयीत अचानाक खराब और व्यक्ति ने टांडा मे ही दम तोड दिया।

आज कोविड नियमो के तहत व्यक्ति का अन्तिम सस्कांर किया गया। मोके पर भोटा के नायब तहसीलदार रमेश चन्द, पटवारी डिम्पल रंजन, अंश कालीन वर्कर अजय कुमार, हैल्थ वर्कर तथा पुलिस की देखरेख मे व्यक्ति अन्तिम सस्कांर किया गया।