संगडाह, 22 अप्रैल : रेणुका जी चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी रहें बलबीर सिंह ने रेणुका के कांग्रेसी विधायक पर कोरोना संक्रमण को फैलाने का आरोप लगाया है। बलबीर सिंह चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह, विधायक विक्रमादित्य सहित कई अन्य कांग्रेसी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे रेणुका के विधायक विनय कुमार की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री हो सकती है, क्योंकि विधायक विनय कुमार नगर निगम चुनाव के सोलन में चुनाव प्रचार में शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य के साथ रहें हैं, इसके पश्चात विक्रमादित्य परिवार सहित पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज की तारीख मे हिमाचल में अकेले लगभग दस हज़ार के आसपास कोरोना केस है। जनता से सावधानी व दूरियां रखने की आवश्यकता है, वही एक जनता का जिम्मेदार प्रतिनिधि नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि विनय कुमार ने “विधायक जनता” के द्वार कार्यक्रम छेड़ रखा है, वह ग्राम पंचायत गवाही, के गांव कोटला में जनसभा की, उसके बाद सैनधार- घारटीधार और इसके पश्चात लानाचेता के विभिन्न गांवों में जाकर जनता इकट्ठी कर सोशल डिस्टेंस नियम की धज्जियाँ उडाई। जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद व विधायक कोरोना पीड़ितों की जान बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे है।
बलबीर चौहान ने विधायक विनय कुमार को सलाह दी कि वह पहले भाजपा के मंत्री व विधायक की तरह अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड फंड में दें तथा जनता के वीच फुलमालाएं व हार की परंमपरा को बंद करे।