मंडी , 22 अप्रैल : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निशाने पर चल रहे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर ने एक चार्जशीट बना दी है। यह चार्जशीट उन्होंने कौल सिंह ठाकुर की संपत्ति को लेकर बनाई है।

आज मंडी में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जवाहर ठाकुर ने मीडिया के समक्ष इस चार्जशीट में लगाए आरोपों के बारे में विस्तार से बताया और सरकार से इस पर जांच करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार पहले से दायर चार्जशीट पर जो कार्रवाई कर रही है, उसे करती रहे और इनके द्वारा बनाई गई चार्जशीट पर अलग से कार्रवाई करे।
जवाहर ठाकुर ने अपनी चार्जशीट में सिर्फ और सिर्फ कौल सिंह ठाकुर की संपत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि 1977 में जब कौल सिंह ठाकुर राजनीति में आए तो उस वक्त उनके पास कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है। कभी एक छोटे से कमरे में वकालत करने वाले के पास आज मंडी शहर में सबसे बड़ी कोठी है और इतनी संपत्ति उन्होंने कहां से और कैसे अर्जित की, इनकी जांच होनी चाहिए।