शिमला, 22 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई, जबकि इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के इन झटकों से मंडी जिला में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
गौर हो कि प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले कई वर्षों से भूकंप आ रहा है। हालांकि ज्यादातर मर्तबा भूकंप की हल्की तीव्रता दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए भूकंप की वजह से हजारों लोग मारे गए थे।