शिमला, 22 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश भी कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों के चलते मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी अपना एक माह का वेतन कोविड फंड में जमा करवाएंगे। इसी तरह सभी विधायक भी अपना दो दिन का वेतन कोविड फंड के लिए अंशदान स्वरूप देंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि कोरोना काल में यह राशि जरूरतमंदों की मदद के लिए सहायक सिद्ध होगी।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती की थी। हालांकि मौजूदा वित्तीय वर्ष से विधायकों की वेतन कटौती को बहाल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में सरकार ने कर्मचारियों से सहयोग मांगा है। सहयोग के तौर पर कर्मचारियों का एक व दो दिनों के वेतन में कटौती होगी। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के वेतन में दो दिनों तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की कटौती होगी।
वेतन में कटौती से एकत्र राशि का उपयोग सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में करेगी। सभी विभागों के वितरण एवं आहरण अधिकारी (डीडीओ) वेतन में कटौती से एकत्र रकम को कोविड-19 के लिए गठित कोष में छोटा शिमला स्थित एसबीआई व एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में जमा करेंगे।