बिलासपुर, 22 अप्रैल : भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दधोल चौक से आगे पडयालग गांव के पास एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।

जानकरी के अनुसार बुधवार शाम के समय एक कार हमीरपुर की ओर जा रही थी और बाइक सवार युवक घुमारवीं की तरफ आ रहा था। दोनों की आपस में गांव पडयालग के पास जोरदार टक्कर हो गई , टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार टकराने के बाद उछल कर दूसरी तरफ गिर गया। जिसमें बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई है।
बाइक सवार घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया है। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही कर रही हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।