सोलन, 21 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में परवाणु से चंबाघाट पर फोरलेन का कार्य चला हुआ है, तीन चरणों में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। पहले चरण में परवाणु से चंबाघाट दूसरे चरण में चंबाघाट से कैथलीघाट और तीसरे चरण में कैथलीघाट से शिमला तक यह फोरलेन का कार्य किया जाना है। लेकिन कई बार कंपनी की लापरवाही भी देखने को मिल रही है।

बीती रात चंबाघाट के फ्लाईओवर का काम करते हुए सड़क के बीच अचानक एक बड़ा गड्ढा पड़ गया है, सुबह फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो उस गड्ढे को देख चौंक गए। साथ ही ट्रैफिक को वनवे कर दिया। जिस तरह से सड़क के बीचों-बीच गहरा गड्ढा पड़ा है, वह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।
हालांकि जब इस बारे फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी (Arief) के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप चतुर्वेदी से फोन पर बातचीत की गई तो उनका कहना था कि फ्लाईओवर का काम करते हुए सड़क में गड्ढा पड़ गया है इसे भरने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
Watch Video