मंडी, 21 अप्रैल : मौसम के बदले मिजाज के कारण शिकारी देवी गए 25 पर्यटकों को आज सुरक्षित निकाल लिया गया। यह लोग पिछले कल मंदिर गए थे और रात को वहीं पर रुके हुए थे। बीती रात से हो रही बारिश के कारण शिकारी देवी में बर्फबारी हो गई। यह बर्फबारी 2 से 3 इंच तक हुई जिस कारण यह लोग वहां पर फंस गए।

थुनाग उपमंडल प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो तुरंत प्रभाव से मशीनरी भिजवाकर रोड़ क्लीयर करवाया गया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार 7 से 8 गाड़ियां शिकारी देवी से पर्यटकों सहित निकाली गई हैं। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने की पुष्टि की है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए ऐसे स्थानों की तरफ न जाएं।
कल से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे शिकारी देवी के दरवाजे
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने 23 अप्रैल से सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी के तहत शिकारी देवी मंदिर के दरवाजे भी श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर में सिर्फ पुजारी को पूजा अर्चना करने के लिए जाने की अनुमति होगी जबकि श्रद्धालु मंदिर नहीं जा सकेंगे।
हालांकि मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर जाने की मनाही नहीं होगी। यदि कोई शिकारी देवी की पहाड़ियों पर जाना चाहे तो जा सकता है लेकिन मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।