पांवटा साहिब, 21 अप्रैल : राजबन क्षेत्र की रहने वाली एक 24 साल की युवती ने फौज में तैनात जुड़वां भाईयों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। हालांकि मामले एक से डेढ़ साल पुराने हैं, लेकिन अब युवती की शिकायत पर पुरुवाला पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता के मुताबिक वो पांवटा साहिब में नौकरी करती है। राजबन में ही कमरा लेकर रहती है। इसी दौरान 2015 में उसकी मुलाकात कफोटा के रहने वाले परविंद्र से हुई, जिसने उसे बताया था कि वह फौज में तैनात है। साथ ही शादी का भी वायदा किया था। पीड़िता की मानें तो फौजी द्वारा छुट्टी पर आने के दौरान उससे राजबन में ही जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते थे।
पीड़िता के मुताबिक आखिरी बार डेढ़ साल पहले शारीरिक संबंध बनाए गए थे। उसके बाद परविंद्र की तैनाती सूडान में हो गई। विदेश से भी वो अक्सर व्हाटस एप्प काॅल व चैट करता था। पीड़िता के मुताबिक परविंद्र ने उसे बताया था कि वो जुड़वां भाई हैं। दोनों ही फौज में तैनात हैं। इसी बीच परविंद्र ने उसे कहा कि रीति-रिवाज के मुताबिक जोड़ीदार में शादी करेंगे। इसी बीच परविंद्र के छोटे भाई प्रवेश ने भी उससे बातचीत करने का दबाव बनाया। कुछ समय बाद छोटे भाई ने भी तिलोरधार के जंगल में उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि परविंद्र ने शादी का झांसा देने के बाद 2015 से लगातार कई बार शारीरिक संबंध बनाए तथा छोटे भाई ने उसे डराकर दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को डीएसपी वीर बहादुर, पुरुवाला के थाना प्रभारी व महिला पुलिस थाना पांवटा साहिब की संयुक्त टीम ने पीड़िता की निशानदेही पर मौके का निरीक्षण किया।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है। उन्होंने माना कि जुड़वां भाईयों पर 24 साल की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।