शिमला, 21 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की तीन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार (HP88-6953) में सवार लोगों ने समय रहते ही भागकर जान बचाई। मिल रही जानकारी के मुताबिक चंबा-जोत मार्ग पर मंगला के नजदीक भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। लैंड स्लाइड के दौरान एक कार मलबे की चपेट में आ गई।

गनीमत इस बात की रही कि समय रहते ही चालक सहित एक अन्य व्यक्ति ने भाग कर जान बचा ली। उधर किन्नौर जनपद में इंडो-तिब्बत मार्ग (नेशनल हाईवे 5) पर भी ल्हासा गिरने की जानकारी है। इस कारण हाईवे अवरुद्ध है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सीमा सड़क संगठन ने हाईवे की बहाली के लिए मशीनें तैनात कर दी है। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार में भी लगी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि हाईवे को जल्द बहाल कर लिया जायेगा।
इसके अलावा तीसरी घटना में राल्ली के नजदीक चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने का भी समाचार है। बता दें कि हिमाचल में पिछले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
उधर पुलिस थाना सदर के प्रभारी सकीनी कपूर ने जिला के लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान खतरनाक सड़क मार्गों में सफ़र से परहेज करें। गौरतलब है कि बुधवार को जिला में जमकर मेघ बरसे है। ऐसे में भूस्खलन की संभावना है।