नाहन, 21 अप्रैल : सैनधार के नैहरस्वार के 36 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत होने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक बुखार व खांसी से पीड़ित था। 20 अप्रैल को उपचार के लिए परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। इस दौरान कोरोना सैंपल भी लिए गए। जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई।

बीती रात हालत नाजुक होने के बाद मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया था। आपातकालीन स्थिति में फौरन ही मेडिकल काॅलेज से आईजीएमसी रैफर करने का फैसला लिया गया था, लेकिन इसी बीच उपचार के दौरान तड़के तीन बजे के आसपास शख्स ने दम तोड़ दिया। जिला रैडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।
गौरतलब है कि सिरमौर में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 20 अप्रैल को सिरमौर में 152 नए मामले आने से चिंता भी बढ़ी है। इसमें पच्छाद उपमंडल के 61 मामले शामिल थे। पांवटा साहिब उपमंडल में 89 नए मामले सामने आए थे।